राजमाता माधवी राजे पंचतत्व में विलीन, श्रद्धांजलि के लिए उमड़ा जनसैलाब |
- सिंधिया राजघराने की राजमाता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया। गुरुवार को ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्रद्धांजलि के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था।
ग्वालियर | सिंधिया राजघराने की राजमाता व ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया था। आज यानी गुरुवार को ग्वालियर में माधवी पंचतत्व में विलीन हो गई। जहां सिंधिया राजघराने के साथ राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। वहीं नेपाल, कश्मीर और गायकवाड़ राजघराने के साथ ही कई बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं।
बता दें, बुधवार सुबह राजमाता माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी। दिल्ली स्थित सिंधिया के घर में बीती शाम राजमाता का पार्थिव शरीर रखा गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंची थी। वहीं, गुरुवार को उनकी पार्थिव देह एमपी के ग्वालियर लाई गई, जहां रानी महल में दो घंटे के लिए पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बता दें कि उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां व ग्वालियर राज परिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन एवं संस्कार के लिए ग्वालियर लाया गया। कल दिल्ली के एम्स में देहावसान के बाद हवाई जहाज़ से शरीर को ग्वालियर लाया गया। इसके बाद पूरे संभाग, प्रदेश एवं देश से आई हुई आम जनता और साथ ही अनेक राज परिवारों के सदस्यों ने जय विलास पैलेस के रानी महल में राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।