कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने टीएल बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश |
- रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु शासकीय भवनों को चिन्हित करें
- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एवं एक्सपायरी डेट वाले खाद्य पदार्थ विक्रय नहीं हो
उपार्जित गेहूं का किसानों को समय पर भुगतान करे
- कलेक्टर सिंह ने टीएल बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
आगर- मालवा – रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने हेतु जिले के उपयोगी शासकीय भवनों का चिन्हांकन किया जाए, यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां गर्मी के दिनों में अत्यधिक पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है वहां के जलस्त्रोत को बारिश के पानी से रिचार्ज करने के बारे लोगों में जागरूकता लाएं, जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अधिक से अधिक गतिविधियां चलाई जाए।
कलेक्टर सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की जिले में अमानक एवं गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री के विरुद्ध सतत् अभियान चलाकर कार्रवाई करें, फल एवं खाद्य पदार्थों की जांच करें, मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एवं एक्सपायरी डेट वाले खाद्य पदार्थों का विक्रय कहीं पर नहीं हो। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का सभी किसानों को समय पर भुगतान कर दिया जाए। किसी भी किसान का भुगतान बिना कारण के लंबित नहीं रहे। उन्होंने उपार्जित गेहूं का व्यवस्थित भंडारण एवं परिवहन कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए, उचित मूल्य दुकानों के लिए खाद्यान्न का उठाव भी समय पर करवाया जाए। कलेक्टर ने विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, एसडीएम सुसनेर मिलिन्द ढोके, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।