खाद्य सुरक्षा दल द्वारा 3 दुकानों से 5 सामग्री के नमूने जांच हेतु लिए गए |
आगर- मालवा | ।खाद्य सुरक्षा दल द्वारा आज आगर के 3 फुटकर थोक विक्रेताओ की जांच कर 5 नमूने जांच हेतु लिए। जिसमे नवकार ट्रेडर्स से जिंजर गार्लिक पेस्ट, महादेव एवरफ्रेश से व्हाइट स्लाइस ब्रेड स्वाद कैलोरी और माल्ट स्पार्कलिंग ड्रिंक बी फिज्ज , ए वन बेकर्स से टोस्ट और सेवईया के सैंपल जांच हेतु एकत्रित कर परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नवकार ट्रेडर्स से 4 किलो विभिन्न प्रकार के मसाले 12 ग्राम पैकिंग के – रायता,चाय पाव भाजी, पानी पूरी, चाट, किचन किंग जीरावन, सब्जी छोले,चाउमीन, पुलाव, दाल मखानी भिन्न बेच नंबर के अधिभोग ब्रांड के 3400 रुपए एक्सपायरी होने से दुकानदार की सहमति से नष्ट करवाया।