आगर – मालवा, 23 मई ।कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण -2 अंतर्गत ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा दिए जाने हेतु गोबर (Galvanizing Organic Bio Agro Resources)धन योजना अंतर्गत जिले में म.प्र. गौ पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के MOU अनुरूप बोर्ड द्वारा चयनित तकनीकी संस्था के सहयोग से गौ-अभ्यारण अनुसंधान एवं उत्पादन केंद्र सालरिया सुसनेर में स्वीकृत बायोगैस संयंत्र क्षमता 85 घन मीटर का राज्य स्तरीय दल द्वारा 22 मई 2024 को अवलोकन किया गया।।
दल में संयुक्त आयुक्त, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), शिवानी वर्मा, कृपा शंकर, टीम लीडर (PMU), गजेन्द्र मौर्य, उपयंत्री,(गोबर धन) कृपा शंकर,(PMU)एवं प्रियव्रत पंडा सलाहकार (PMU) द्वारा स्थल निरीक्षण किया व तकनीकी पहलुओ पर चर्चा की गई।।
बायोगेस संयंत्र में लगभग 97% कार्यपूर्ण होने पर दल ने संतोष जाहिर किया जाकर अवशेष तकनीकी कार्यों को 5 जून 2024 तक पूर्व किए जाने के लिए तकनीकी एजेंसी को निर्देश दिए गए।। इस दरमियान गौ-अभ्यारण के प्रबंधक श्री शिवसिंह शर्मा ने अभ्यारण में संचालित गतिविधियों को राज्य व जिला टीम को रूबरू कराया।
बायोगैस संयंत्र के संदर्भ में तकनीकी एजेंसी बोर्ड की ओर से अभ्यारण में नियुक्त इंजीनियर सुनील कुमार व पवन स्वर्णकार जिला समन्वयक जिला पंचायत ने निर्माण व अन्य तकनीकी जानकारी का प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान अभ्यारण के कृषि प्रभारी मंगेश गुर्जर, संतोष नाथ, नरेश छीपा व सीईओ जनपद राजेश शाक्य के प्रतिनिधि राजेंद्र लोधी ब्लाक समन्वयक भी विजिट के समय उपस्थित रहे।राज्य स्तरीय दल के इस विजिट को जिला स्तर से जिला समन्वयक – एसबीम, स्वर्णकार द्वारा कोर्डिनेट किया।