नलखेड़ा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित |
बच्चों को खेलों में अपना करियर बनाने एवं बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी
आगर-मालवा | खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले सहित समस्त विकासखंडों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर एवं शक्ति राऊत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विकासखंड नलखेड़ा में संचालित प्रशिक्षण शिविर में आज खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रशिक्षण स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में सी.एम.ओ. नलखेड़ा मुकेश भंवर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप आरक्षक राहुल माने उपस्थित हुए। अतिथियों ने बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया और खेलों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य और करियर किस तरह बनाएं जानकारी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को अभ्यास हेतु विभिन्न खेलों की खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। अतिथियों के समक्ष प्रशिक्षण शिविर की सम्पूर्ण जानकारी जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाड़िया द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर नलखेड़ा नगर के वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक अमज़द अलीखान, जितेन्द्र चंदेल,अजय चौधरी, विशाल गायरी, महेश पाटीदार एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे