स्वास्थ्य विभाग योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लक्ष्यपूर्ति करें- कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह |
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
आगर-मालवा | कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर विभाग की योजनाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वन-टू-वन समीक्षा कर मासिक एवं त्रैमासिक लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, प्रसुति सहायता योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, एएनसी पंजीयन, राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, टीकाकरण आदि योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में शुद्ध पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए, मरीजों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में आग एवं अन्य आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए, संस्थाओं में लगे फायर फाईटर की जांच कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी वर्षाऋतु के दौरान मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. शशांक सक्सेना, डॉ. राजीव बरसेना, डॉ. विकास ब्रज, डॉ. कुरील, सहित समस्त बीएमओ, बीपीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।