रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। गुरुवार को स्थानीय सुसनेर सोयत के मार्ग बीच नगर से 16 किलोमीटर दूर स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री ढोलाखेड़ी हनुमान बालाजी मंदिर में विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के संसदीय क्षेत्र राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं उनकी धर्मपत्नी अमृतासिंह ने मन्दिर में हनुमानजी के दर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं काउंटिंग एजेंटों की बैठक को सम्बोधित कर काउंटिंग के समय रखे जाने वाली सावधानियों एवं आपत्तियों को कैसे उठाया जाना है इस बात के गुर सिखाए। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं अमृतासिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं काउंटिंग एजेंटों से अलग अलग मुलाकात भी की। इस अवसर पर सुसनेर विधायक भेरूसिंह पड़िहार बापू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्रसिंह चौहान एडवोकेट, विष्णु पाटीदार, कांग्रेस विधानसभा संगठन मंत्री आशिकहुसेन बोहरा, पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष इरशाद मोहम्मद कुरेशी, राणा लवराजसिंह, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजनसिंह, पार्षद नईम अहमद मेव एवं राकेश क़ानूडिया, पूर्व पार्षद दीपक भावसार, प्रभुशंकर श्रीवास्तव, दीपक राठौर, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिन खान मेव, गय्यूर कुरेशी, मोईज अली बोहरा, घनश्याम पाटीदार एवं अशोक जादमे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्मरण रहे कि सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजगढ़ के चुनाव विगत 7 मई को शान्तिरूप से सम्पन्न हुए थे। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र आते है जिनमे 7 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून को राजगढ़ में होगी। वही सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के मतपेटियों की मतगणना आगर के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 4 जून को होगी।