आगर मालवा।राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार को आगर जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे, जहां सुसनेर विधानसभा के स्ट्रांग रूम का निरिक्षण किया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अमृता राय सिंह, विधायक भैरोसिंह परिहार और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े भी मौजूद रहे ।
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगर में ईविएम कि सुरक्षा पर संतुष्टि जताई । वहीं सागर हत्याकांड पर प्रशासन को घेरते हुए कहा कि अंजना अहिरवार कि संदिग्ध मौत और परिवार के दो लोगों कि हत्या हुई, सागर संभाग में दबंगो का काफी प्रभाव है और प्रशासन कुछ नहीं करता, अगस्त 2023 से कई शिकायते हुई मगर कार्रवाई नहीं हुई, वहीं मध्यप्रदेश के नर्सिंग घोटाले को बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग सहित मंत्री शामिल हैं।पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने इस मामले में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखने बात कही है साथ ही उन्होंने कहा की इसमें अभी तक जो भी कार्रवाई हुई है वह केंद्र से हुई है मध्यप्रदेश शासन ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं कि है , आपको बता दे की वर्तमान में नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार आक्रामक अंदाज में दिखाई दे रही है इसी कड़ी में आगर दौरे पर आए दिग्गी राजा ने भी भाजपा सरकार के नेताओ को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए है