कानड़। निकाय के पार्षदों ने नगरीय प्रशासन आयुक्त को नगर परिषद के द्वारा सारंगपुर रोड पर मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना में सारंगपुर मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण, एसडीएएफ योजना अंतर्गत वार्ड 14 में जायसवाल पुलिया से बाबूलाल के घर तक पुलिया तक नाला निमार्ण, हनुमान बावड़ी पर नगरीय निकाय निधि से हुए निर्माण कार्य की शिकायत की गई थी। पार्षदों ने संभागायुक्त उज्जैन को निर्माण कार्य मे सामग्री का इस्तेमाल सही नही होने के साथ भष्ट्राचार की शिकायत की गई थी।जिसको लेकर संभाग से टीम ने आकर निर्माण कार्य की जांच कर सेंपल लिए। शिकायत करता नप पार्षद
कैलाश परिहार, नप उपाध्यक्ष राजेश डीलर, दरबार सिंह आर्य, विजय लक्ष्मी माली, देवकरण बीजापारी अन्य पार्षदो ने बताया कि नगर परिषद में निर्माण कार्य के साथ हर कार्य मे गोलमाल किया जा रहा। करोड़ो की लागत से निर्माण कार्य मे ठेकेदार के द्वारा भष्ट्राचार किया जा रहा। उक्त लोगो ने बताया कि नगर मे जो निर्माण कार्य हो रहे हे। वो एक बार ही होते हैं। बार बार नही इसलिए उक्त निर्माण कार्य मे कोई लापरवाही से समझौता नही किया जाऐगा।
निर्माण कार्य रुकवाया, ठेकेदार को दी हिदायत — नगरीय प्रशासन उपयंत्री मनोज घोष ने बताया कि पार्षदों के द्वारा की गई शिकायत में एसडीएएफ योजना अंतर्गत वार्ड 14 जायसवाल पुलिया से बाबूलाल के घर तक पुलिया तक बन रहे नाला निमार्ण में ठेकेदार के द्वारा सामग्री सही इस्तेमाल नही की जा रही थी। इसलिए वह काम भी रुकवा दिया गया हे।हनुमान बावड़ी के लिए सीमेंट कंक्रीट सड़क में ठेकेदार ने बड़ी लापरवाही की हैं। इसलिए उसको दोबारा बनाने का बोला गया हैं। अन्य निर्माण कार्य के सेंपल जांच के लिए गए है।निर्माण कार्यों में समझोता नही करेंगे।