बड़ौद – श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में कक्षा 10वीं मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त तथा 12वीं में मध्य प्रदेश शासन की लैपटॉप योजना के पात्र छात्र/छात्राओं तथा संस्था के 65 पूर्व छात्र/छात्राएं जो वर्तमान में शासकीय सेवा में या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत है उनका सम्मान समारोह का आयोजन विधायक मधुजी गेहलोत के मुख्य आतिथ्य तथा शिवनारायण जी भिलाला विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़ौद , दिनेश जी कुंभकार एडीपीसी आगर मालवा, शरदजी बंसिया वरिष्ठ शिक्षक व साहित्यकार, धर्मचंदजी जैन सचिव नागेश्वर तीर्थ पेड़ी उन्हेंल, अनिल जी जैन आलोट, देवेंद्र भाई वापी, जिग्नेश भाई मुंबई के विशेष आतिथ्य तथा गिरीश भाई शाह मुंबई संस्था अध्यक्ष व समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा सदस्य भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता,भारत माता और भगवान् श्री महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया । अतिथियों का स्वागत विद्यालय के स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया । पश्चात सर्वप्रथम हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में नवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जयेश जैन पिता बसंती लाल जी जैन का सम्मान विधायक महोदय व अन्य अतिथियों द्वारा संस्था की ओर से ₹21000 का चेक प्रदान कर किया गया । जिला स्तर पर प्रावीण्य सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहिन प्रिया कारपेंटर को ₹1100 का चेक प्रदान किया गया ।
उसके साथ ही प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें 66 विद्यालय के कक्षा पांचवी,आठवीं, दसवीं,बारहवीं के छात्र/छात्राओं का का सम्मान किया गया ।उसी के साथ 65 शासकीय सेवा में कार्यरत पूर्व छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया इस प्रकार कुल 131 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया ।
विधायक महोदय ने संबोधित करते हुए कहा की बड़ौद क्षेत्र का नाम शिक्षा के क्षेत्र में गौरवांवित करने पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आपसे विधानसभा गौरवांवित हो रही है ।
इस अवसर पर श्री गिरीश भाई शाह ने भी संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पूर्व छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि आपको जब भी समय मिले तो आप विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन करें ।
साथ ही संस्था अध्यक्ष महोदय श्री गिरीश भाई शाह के कर कमलों द्वारा नवीन भवन के लिए भूमि पूजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम व्यास तथा श्यामजी विश्वकर्मा ने किया ।आभार संस्था सचिव रखबचंद जी जैन ने माना ।