आंगनवाड़ी कार्यकताओं को पोषण ट्रेकर ऐप का प्रशिक्षण दिया |
आगर-मालवा | जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा कंपनी गार्डन सामुदायिक भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा बैठक एवं पोषण ट्रेकर ऐप पर की जाने वाली एंट्रीज का प्रशिक्षण दिया गया। विभागीय कार्यों की ऑनलाइन एंट्री ,हितग्राहियों के आधार वेरिफिकेशन करने ऐप पर शत-प्रतिशत आधार वेरिफिकेशन बच्चों के सही वजन दर्ज करने, आंगनवाड़ी केंद्र ऐप खोलने टीएचआर, एचसीएम की शतप्रतिशत एंट्री करने के निर्देश दिए। साथ ही सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र, 2024 वर्ष के एएसएसआर दर्ज किए जाने एवं आधारभूत संरचना एवं सुविधाओ की जानकारी दी गई तथा निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर ईसीसीई की गतिविधिय अनिवार्यता की जाए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा ,सहायक संचालक रीना शर्मा ,परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे,सेक्टर पर्यवेक्षक आगर परियोजना मीना गोयल ,कृष्ण कमरिया, संगीता तोमर,सरिता नवरंग,क्षमा व्यास एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही |