ग्राम करनालिया में कृषक संगोष्ठी आयोजित |
आगर-मालवा | जिले के बडौद विकासखंड के ग्राम करनालिया में कृषि विभाग, डीएससी संस्था एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के संयुक्त तत्वाधान में कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया में जानकारी देते हुए बताया की सभी को पानी का संरक्षण करना अनिवार्य है, विभिन्न फसलों में पोषक तत्व की अनुशंसित मात्रा एवं उनके विकल्प के बारे में कृषकों को प्रशिक्षित किया। जिले के कृषकों को विभिन्न योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु किसानों को एमपी किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन योजना की भी जानकारी दी। साथ ही सोयाबीन में सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक, बोरोन एवं द्वितीय पोषक तत्व सल्फर का उपयोग करने की भी सलाह दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आरपीएस शक्तावत द्वारा किसानों को बताया कि बीबीएफ विधि से बुआई एवं बीज दर तथा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक तकनिकी प्रबंधक वेदप्रकाश सेन, डीएससी संस्था के टीम लीडर रवि सिसोदिया,हेमेंद्र आर्य, कैलाश कार्ट, मनसा परमार, कृषि विस्तार अधिकारी जगत डावर,कुलदीप पांचाल, सुनील जाट,शैलेंद्र बड़वाना, राघव चौहान, आदि सहित अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।