आगर मालवा, 15जून। अधिसूचित प्राधिकारी (कीटनाशक) एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विजय चौरसिया द्वारा अमानक कीटनाशी विक्रेता में. चौहान कृषि सेवा केन्द्र, सुसनेर विकासखण्ड सुसनेर का प्रयोगशाला परीक्षण उपरांत अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की गई है ।
कीटनाशक निरीक्षक पदेन,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड सुसनेर द्वारा में. चौहान कृषि सेवा केन्द्र, सुसनेर विकासखण्ड सुसनेर का कीटनाशक औषधि का नमूना कोड क्र. P/12023/55482 दिनांक 25/09/2023 को लिया गया था । प्रयोगशाला में नमूना परीक्षण उपरांत अमानक पाया गया। नमूना अमानक पाये जाने के फलस्वरूप में. चौहान कृषि सेवा केन्द्र, सुसनेर विकासखण्ड सुसनेर को कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक/कीट.गु.नि./2023-24/2122 आगर मालवा दिनांक 06.11.2023 को दिया गया। उपरोक्त कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब सम्बंधित फर्म का उत्तर सामाधान कारक न होने तथा उचित अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण आदेश क्रमांक/कीट गुण निंयत्रण/2024-25/2289 आगर दिनांक 23/11/2023 से कीटनाशी लायसेंस क्रं./18/ दिनांक 09.06.2014 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, निलंबन उपरांत में. चौहान कृषि सेवा केन्द्र, सुसनेर विकासखण्ड सुसनेर द्वारा लाइसेंस बहाली करने हेतु अभ्यावेदन पर्याप्त समय उपरांत भी प्रस्तुत न करने के कारण कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 14 (ख) का उपयोग करते हुये निरस्त की कार्यवाही की गई है ।