जिले के शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया |
जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शा. कन्या उमावि आगर में आयोजित हुआ |
आगर-मालवा | राज्य शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले में स्कूल चलें हम अभियान अन्तर्गत सभी शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। स्कूलों में बच्चो का पुष्प मालाओं एवं कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत् किया गया तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मधु गेहलोत रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भैरूसिंह चौहान, दिनेश कुम्भकार, जगदीश गवली, डीईओ आरजी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो के स्वागत् से हुआ, सर्वप्रथम प्राचार्य अभिलाषा श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत् किया गया। तत् पश्चात् अतिथियों ने स्कूली छात्राओं का पुस्तक एवं गिफ्ट देकर स्वागत् किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक गेहलोत ने कहा कि बेटियां हमारे देश की शान है, जो देश का सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रही है, आज हर एक क्षेत्र में बेटियों ने परचम लहराकर दिखा दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा बेटियों को पढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है, जिले की सभी बेटियां अच्छे से मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें तथा कलेक्टर, एसपी जैसे पदों पर आसीन होकर जिले का नाम गौरान्वित करें। बेटियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद आज स्कूल का पहला दिन है, सभी छात्राएं प्रतिदिन स्कूल आकर शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करें तथा बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन करें। जनप्रतिनिधि चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियांं की पढ़ाई में अच्छी लगन होती है, जिले की सभी बेटियां मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से मेहनत प्रारंभ कर दें।
इस अवसर पर विधायक गेहलोत ने विधायक निधि से शीघ्र विद्यालय में कक्ष बनवाने हेतु आश्वस्त किया । कार्यक्रम में मंच संचालन दीपिका जिंदल ने किया। शाला की रुपरेखा लीला जिंदल ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अध्यापक अक्षय दोहर,े शाला का समस्त स्टाफ, छात्राएं उपस्थित रही। उपस्थितजनों का आभार बापू सिंह तोमर द्वारा माना गया।