प्रभारी सीएमओ को दो जगह का प्रभार , जिले मे नगर परिषदो के बुरे हाल ।

 

आगर मालवा आगर जिले मे इस समय कानड़ और बड़ागांव नगर परिषद सहित सभी नगर परिषद राम भरोसे चल रही है । यहां के कानड़ नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ को तो दो दो जगह का प्रभार सौंप कर जनता के कार्यों के लिए उनसे चप्पल घिसवाई जा रही है । हालत यह है की इस वजह से कई नगर परिषद मे जनता के कार्य होना तो दूर सुचना के अधिकार के जवाब तक समय पर उपलब्ध नहीं करवाएं जा रहे है , हालत अब यहां तक के बन चुके हैं की सीएम हेल्पलाइन को भी मजाक बनाकर जनता को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे है , यहां सीएम हेल्प लाइन की शिकायत पहली , दूसरी , तीसरी , नहीं बल्कि चौथी स्टेज पर होने के बाउजूद सीएम हेल्पलाइन को मजाक बना कर रख दिया है ,

बेपरवाह अधिकारी से संगठन के नेता भी नाराज

यहां सीएमओ शिवसिंह चौहान के कार्य की यदि बात करे तो प्रभारी सीएमओ के कार्य से ना तो जनता खुश है ना ही संगठन के नेता , यहां लगातार अपने अपने वार्डो की सुनवाई नहीं होने से नाराज कुछ नेता तो कई बार उनकी खुलकर बगावत कर चुके है, जानकारी मुताबिक करीब 7 पार्षद खुलकर इनका विरोध कर जिला कलेक्टर के समक्ष कर हटाने की मांग कर चुके है , बाउजूद इसके उनपर जिले के अधिकारियों की मेहरबानी इस कद्र है की उन्हें एक और नगर परिषद का प्रभार सौंप कर जनता को दो दो जगह चप्पल घिसवाइ जा रही है । नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद कैलाश परिहार ने बताया की सीएमओ विगत करीब 2 वर्षो से परिषद में अपनी मनमानी करते हुए जनता के कार्यों पर ध्यान ना देते हुए भ्रष्टाचार में लगे हुए है , हम लोग अब इसकी शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विभाग के उच्च अधिकारियों को भी करेंगे

विवादो से सीएमओ साहब का पुराना नाता

 

आपको जानकर हैरानी होगी की कानड़ सीएमओ शिव सिंह चौहान हमेशा से विवादों मे रहे हे सीएमओ साहब से जनता इस कद्र नाराज है की सीएम हेल्प लाइन की शिकायत में भी साहब अव्वल है , वही भूमि नामांतरण में भी उनके ऊपर कई प्रकार के भेदभाव के आरोप लग चुके है और कारण इसका यही है की स्थानीय तौर पर भाजपा सरकार के संगठन के नेता भी निर्माण कार्य को लेकर इन साहब की उच्च स्तरीय शिकायत कर चुके हे , वही सीएमओ साहब को एक प्राची कंपनी की राशि को लेकर कोर्ट से नोटिस भी मिल चूका हे । ऐसे मे कई विवादों मे होने के बाद भी सीएमओ साहब पर मेहरबान जिले के पीओ डूडा की नियत पर भी अब स्थानीय नेताओं में काना फूसी होने लगे है , खेर जो भी हो लेकिन यही हाल कानड़ नगर परिषद मे हो रहा हे जहाँ आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधा नहीं मिल कर मन मर्जी से कार्य किया जा रहा हे । यहां जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नल जल योजना को भी पलिता लगाया गया और जम कर बन्दर बाट हुई जिस से शासन कि महत्वपूर्ण योजना का समय पर किसी को लाभ नहीं मिल सका । हालत यह है की कुछ दल के नेता तो आने वाले समय में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इसकी शिकायत करने की बात कह रहे है , बरहाल मामला जो भी हो लेकिन इन सब बातों से एक बात तो स्पष्ट है की सरकार भले ही कितने दावे कर ले सुशासन की लेकिन विभाग से जुड़े इनके अधिकारी कभी इस दावे हो धरातल पर नहीं उतरने देंगे ।

नोटिस जारी कर की जावेगी कार्यों की समीक्षा । पीओ डूडा

वही इस मामले में पीओ डूडा पवन कुमार फुलफकिर ने आगर लाइव से चर्चा कर बताया कि संबंधित सीएमओ की शिकायत के मामले आपके द्वारा सामने आए है इस पर उन्हें नोटिस जारी कर कार्यों की समीक्षा की जावेगी और सही पाए जाने पर कलेक्टर महोदय को इसके बारे में अवगत कराया जावेगा

 

प्रभारी सीएमओ के कार्य की समीक्षा की जावेगी । कलेक्टर

मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया की संबंधित सीएमओ के कार्यों को समीक्षा की जावेगी और सही पाए जाने पर उन्हें हटाया जावेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live