आगर – मालवा, 22 जून। आगर मालवा जिले में 23 जून से 25 जून के मध्य पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाकर शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के तहत जिले के लगभग 84084 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की संपूर्ण तैयारी की जा चुकि है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में 691 पोलियो बूथ बनाकर 1412 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रथम दिन पोलियो बूथ पर पिलाई जाएगी दवा
पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत प्रथम दिन बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी तथा शेष दो दिवस घर – घर जाकर पोलियो बूथ पर आने से शेष रहे बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 85 सुपरवाईजर नियुक्ति किए है तथा ब्लॉक स्तरीय दल बनाए है। साथ ही 09 ट्रांजिट टीम एवं 7 मोबाईल टीम बनायी गयी है जो कि ईट-भट्टों पर रहने वाली बच्चों को दवा पिलायेगे।
सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने शून्य से 5 वर्ष के बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि 23 जून, रविवार को अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक जरूर पिलाए। जिससे कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके।