आगर – मालवा, 22 जून। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक – 01 नरवल, आंगनवाडी केंद्र क्रमांक-2 नरवल, आंगनवाड़ी केंद्र दाबड़िया , आंगनवाड़ी केंद्र दाबड़िया कालोनी, आंगनवाड़ी केंद्र रतन खेड़ी, आंगनवाड़ी केंद्र रतन खेड़ी का खेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कुपोषण दूर करने हेतु निर्देशित किया। कार्यकर्ता / सहायिकाओं को आंगनवाड़ी केंद्र नियमित संचालित करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार माह जून में 18 से 28 के मध्य वजन अभियान के निर्देश महिला बाल विकास विभाग को प्राप्त हुए है। कलेक्टर सिंह द्वारा सभी आंगनवाडी पर निरीक्षण के दौरान बच्चों का वजन करवाया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रजिस्टर से मिलान करवाया। कार्यकताओं की वजन में त्रुटि होने एवं आंगनवाडी संचालन में अनियमिता होने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं को एक अवसर के उपरांत पद से पृथक करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग को दिये गये।
इस दौरान कलेक्टर सिंह ने स्वयं सहायता समूहों से चर्चा की एवं भोजन गुणवत्तापूर्ण प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र पर भोजन समय पर नहीं मिलने एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर समूह को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम नरवल दाबड़िया, रतन खेड़ी का खेड़ा में शासकीय स्कूलों का भी निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया कि अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों में प्रवेश करे। उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देश दिए की बच्चों को प्रेरित कर प्रवेश दिलवाएं साथ ही सभी शिक्षक समय पर स्कूल आए। औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सर्वेश यादव, महिला बाल विकास डीपीओ श्रीमती रत्ना शर्मा, सीडीपीओ इरफान मोहम्मद अंसारी ,नायब तहसीलदार पारस वेश्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।