संवाददाता । अक्षय राठौर ।
सुसनेर। सुसनेर में आपराधिक घटनाओं को रोकने के पुलिस ने नगर में कैमरा अधिक से अधिक लगे यह अभियान शुरू किया है। जिसके तहत पुलिस थाना सुसनेर के पदाधिकारी नगर में दुकानदारों से एक कैमरा शहर सुरक्षा के नाम लगवाने के लिए उन्हें जागरूक कर अपील कर रहे है। तथा सुसनेर पुलिस द्वारा विभिन्न प्राइवेट स्कूल, कोचिंग संस्थान, प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक, पैथोलॉजी लैब व अन्य व्यापारियों से भी अपने संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के जागरूक किया तो वहीं उसके साथ ही एक कैमरा शहर सुरक्षा के नाम अभियान के तहत संस्थान के बाहर आम रास्ते पर फोकस करते हुए लगाने के लिए अपील की। ताकि नगर में होने वाली आपराधिक घटना को समय पर रोकने और कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर हो सके । साथ ही ये जो कैमरे लगेंगे वो सबूत के तौर पर काम भी आ सके। साथ किसी भी घटना के पर्दाफाश में सीसी कैमरा पुलिस का बड़ा हथियार होता है। इससे दुकानदार भी सुरक्षित रहता है और किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को वर्कआउट करने में आसानी होती है ।