आगर-मालवा, 25 जून/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई, जनसुनवाई में कुल 120 आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया। कलेक्टर सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनो का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाए तथा शेष आवेदन के निराकरण की समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को सौंपे गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर किरण बरवडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
आवेदक कैलाश दांगी निवासी ग्राम बराई ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि पिताजी का स्वर्गवास होने के पश्चात् पैतृक जमीन का नामांतरण उसके नाम से हो गया हैं, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कई बार आवेदन देने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, लाभ दिलवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार सुसनेर को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक रामचन्द्र निवासी फतेहगढ़ ने आवेदन देकर बताया कि उसकी कृषि भूमि पर आने-जाने के एक मात्र शासकीय रास्ते पर पड़ोसी कृषक द्वारा अवैध कब्जा कर हंकाई-जुताई कर ली है, कृषि भूमि पर जाने का और कोई अन्य रास्ता नहीं होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पड़ोसी कृषक से रास्ता मांगने पर लड़ाई-झगडा किया जा रहा है। शासकीय रास्ता खुलवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार बड़ौद को मौका मुआयना कर कृषक की रास्ता संबंधी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक नारायण लौधा निवासी धरोला ने दिव्यांग होने पर ट्रायसिकल प्रदान करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि दिव्यांगता के कारण एक-दूसरे स्थान पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण ट्रायसिकल क्रय नहीं की जा सकती, शासन की योजना के तहत् ट्रायसिकल प्रदान करवाई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक कन्हैयालाल निवासी ग्राम बापचा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बकाया किश्तों का भुगतान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना में अब तक उसे 15 किश्त मिली है, जबकि अन्य कृषकों को 17 किश्त मिल चुकी है, बकाया 2 किश्तों का भुगतान करवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने अधीक्षक भू-अभिलेख को आवेदन निराकरण के निर्देश दिए।
Prev Post