जन्म-मृत्यु पंजीयन के नवीन पोर्टल रेवाम्पड के संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 

आगर-मालवा, 28 जून/जन्म-मृत्यु पंजीयन के नवीन पोर्टल रेवाम्पड के संचालन के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनगणना निदेशालय भोपाल की सहायक निदेशक अनामिका जैन एवं को-ट्रेनर वैष्णवी हिन्गोले द्वारा जिलें के समस्त रजिस्ट्रारों एवं शाखा प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जन्म एवं मृत्यु पंजीयन करने में पोर्टल पर आ रही समस्या का निराकरण करते हुए, संशोधित अधिनियम से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. पी.एस. मालवीय, जिला योजना अधिकारी, डॉ. राजेश गुप्ता सीएमएचओ, डॉ. शंशाक सक्सेना सिविल सर्जन, श्री पवन कुमार फुलफकीर, परियोजना अधिकारी पीओ डूडा सहित जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सम्पन्न कराने में सांख्यिकी अन्वेभषक श्री अवधेश पाण्डेय, सुश्री सुधा डेरा एवं श्री शानु डोडिया की उल्ले्खनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live