आगर-मालवा, 01 जुलाई/महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित नव-निर्मित 17 आंगनवाड़ी केन्द्रां का लोकार्पण कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें आगर परियोजना अंतर्गत ग्राम देवली, सनावदा, नरवल एवं खेड़ा माधौपुर तथा परियोजना बड़ौद के ग्राम आम्बादेव, राजाखेड़ी जुनार, देवली, मेहरखेड़ी एवं नरेला के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। परियोजना सुसनेर अंतर्गत ग्राम जेतपुरा एवं मैना तथा नलखेड़ा परियोजना के ग्राम नाथुखेड़ी, चापाखेड़ा, गड़िया, पटना भीलखेड़ी, गौंदलमहु एवं सेमलखेड़ी के नवनिर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रो का लोकार्पण किया गया ।
आगर परियोजना अंतर्गत ग्राम नरवल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान द्वारा नवनिर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र का फीता काट कर लोकार्पण किया गया तथा नलखेड़ा परियोजना अंतर्गत ग्राम सेमलखेड़़ी में आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.02 का लोकार्पण जिला पंचायत सीईओ हरसिमरन प्रीत कौर, द्वारा फीता काट कर एवं माँ सरस्वती का पूजन कर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान अांगनवाड़ी सेवाओं की जानकारी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों तथा ग्रामवासियों को प्रदान की गई तथा स्वस्थ बालक स्पर्धा में स्वस्थ बालकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमति रत्ना शर्मा संबंधित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें।