जनसुनवाई मे 135 आवेदन प्राप्त हुए।

 

 

आगर-मालवा, 02 जुलाई/जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर  आरपी वर्मा द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  किरण बरवडे सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में सौरमबाई निवासी पुरा साहब नगर ने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र आगर से कार्य से हटा देने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि वह कई दिनों से पशु प्रजनन क्षेत्र आगर में अन्य मजदूरों के साथ ही दैनिक मजदूरी कर रही है, किन्तु अधिकारियों द्वारा बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया है, कोरोना काल के दौरान भी दैनिक मजदूरी से बंद कर दिया था, उसके बाद पुनः लगाकर अब फिर कार्य से हटा दिया गया है। जिससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुनः काम पर रखवाया जाए, जिससे परिवार का पालन-पोषण करने में मदद मिल सकें। एक अन्य आवेदक सुनील सूर्यवंशी ने दैनिक मजदूरी का भुगतान करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि उसके द्वारा एक शासकीय विभाग में चार माह कार्य किया गया था, किन्तु संबंधित द्वारा 20 दिन की मजदूरी का भुगतान किया गया हैं, शेष दिनों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत कौर ने दोनों आवेदकों के आवेदन श्रम पदाधिकारी को जांच कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई में ग्राम लसुल्डिया केलवा के रूपचन्द्र व अन्य तीन कृषकों ने आवेदन देकर पुलिया निर्माण नहीं होने से खेतों में पानी भरने के संबंध में आवगत करवाया। आवेदकों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्मित सड़क पर पुलिया का निर्माण की जगह दो सीमेंट के पाईप लगाएं गए है, जिससे बारिश के समय क्षेत्र के अन्य किसानों के खेतों से आने वाले पानी की निकासी नहीं हो पाती है, और पानी वहीं जमा होकर हम किसानों के खेतों में भर जाता है, जिससे फसलें पूरी तरह खराब होने पर आर्थिक नुकसानी का सामना करना पड़ता है। पुलिया का निर्माण करवाया जाए। आवेदक गोकुलसिंह निवासी सेमली ने मुआवजा राशि प्रदान करवाने, मानखां निवासी बास्या ने सीमांकन आदेश के उपरान्त भी भूमि का सीमांकन नहीं होने पर सीमांकन करवाने, कैलाश निवासी धरोला ने उसकी निजी भूमि पर अनावेदक कृषक द्वारा खोदी गई नाली (पानी टाला) बुरवाने सहित शासकीय गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने आदि से संबंधित आवेदन जनसुनवाई मे प्राप्त हुए। सीईओ जिपं श्रीमती कौर एवं एडीएम श्री वर्मा द्वारा निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को सौंपे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live