आगर-मालवा, 05 जुलाई/ पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024-25 के संबंध में डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी आर शर्मा, क्विज मास्टर शरद कुमार बंसिया एवं महेंद्र जैन सम्मिलित हुए। जिसमें क्विज प्रतियोगिता में व्यवस्थाओं एवं प्रचार प्रसार हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उक्त प्रतियोगिता में समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रभारी शिक्षक के मार्गदर्शन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सम्मिलित हो सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 जुलाई तक 5ः00 बजे तक होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 जुलाई को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगर मालवा में आयोजित होगी। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण में चयनित 6 टीमों के बीच ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न होगी। मीटिंग के पश्चात प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार हेतु पर्यटन विभाग से प्राप्त पोस्टर का विमोचन किया गया।