रिपोर्ट । अक्षय राठौर ।
सुसनेर । देश की सीमा की रक्षा का संकल्प लेकर भारतीय सेना में 14 साल पहले 2010 भर्ती हुए आगर मालवा जिले के दिवानखेड़ी का रहने वाला वीर सपूत बनवारीलाल राठौर 29 वर्ष की उम्र में देश की सेवा करते करते जो असम के गुवाहाटी के पास 3 दिसम्बर 2021 में शहीद हो गए थे । पहाड़ी इलाके की सड़क दुरूस्त करने के दौरान डोजर (जमीन को समतल करने वाली मशीन) के असंतुलित होने से बनवारी लाल के खाई में गिरने से यह हृदय विदारक हादसा हुआ। शहिद बनवारीलाल राठौर के दो पुत्र हैं ,परिवार को संभल देने के लिए उस समय शासन के मुख्य मंत्री ने शिवराज सिंह जी ने शहिद परिवार को 1करोड़ किं राशी व परिवार के सदस्य को सरकारी नोकरी देने की घोषणा की गई थी , जो आज तक पूरी नहीं हुई,जिसकी मांग मध्यप्रदेश विधानसभा में सुसनेर के विधायक भेरूसिंह परिहार ने उठाई और शाहिद के परिजन को 1 करोड़ की राशि और एक नोकरी देने की मांग कि।