रिपोर्ट अक्षय राठौर
सुसनेर: 22 अगस्त 2015 से प्रारम्भ हुई शिव शक्ति कावड यात्रा जो कि मनकामनेष्वर महादेव मदिर सिचाई विभाग से पाडव कालीन प्राचीन मंदिर 12 किलो मीटर की दुरी पर पहाडी पर स्थित पंचदेरिया महादेव मंदिर हे जहा पर पहुचती हे। वह यात्रा इस बार 17 अगस्त शनिवार को पहुचेगी , इस संबध मे स्थानीय विश्राम ग्रह पर समिति के सदस्यो ने पत्रकार वार्ता कर पत्रकारो को जानकारी प्रदान की ! समिति के सदस्य राणा चितरंजन सिह , पवन शर्मा , दीपक भावसार, प्रवीण भटट सहीत अन्य मोजुद समिति सदस्यो ने पत्रकारो को सामुहीक रूप् से जानकारी देते हुऐ बताय कि वर्श 2015 से लगाकर 2019 तक विशाल कावड यात्रा निकाली गई वही कोरोनो काल मे दो वर्षो तक सांकेतिक समिति के सदस्यो ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुऐ कावड यात्रा के रूप् मे मंदिर मे जाकर भेाले नाथ के दर्शन कर जल चठाया वही लगातार इस बार 10 वी बार दिनाक 17अगस्त को मनकामनेष्वर महादेव मंदिर से प्रातः10 बजे रूद्राभिषेक के बाद यात्रा शुरू होगी जिसमे आकर्षक नगाडे , सुन्दर झांकीया, अन्य शहरो से आये कलाकार के द्वारा प्रस्तुत झांकीयो के साथ कावड कलश यात्रा निकाली जावेगी जिसके संबध मे नगर सहीत ग्रामीण क्षेत्रो से हजारो की संख्या मे श्रद्वालु शामील होते हे वही प्रचार के लिये प्रचार रथ संचालीत किये जा रहे हे !