बड़ोद। आगर जिले के बडौद में आज तनोड़िया से सैकड़ो बाइक सवार शिव भक्त जलाभिषेक के लिए क्यासरा के लिए रवाना हुए जो दोपहर को बडौद पहुंचे जहां पुलिस थाना अधिकारी केके तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ बाइक सवार यात्रियों को स्वलपाहर करवा कर उनका स्वागत किया गया।ओर मंगलमय यात्रा की बधाई दी
सैकड़ो की तादाद में निकली बाइक रैली में बहू बली हनुमान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। शिव भक्तों ने अपनी-अपनी बाइक पर भगवा ध्वज लगाकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे। जिससे नगर गूंज उठा।