संवाददाता अक्षय राठौर
आगर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व चमत्कारी बाबा बैजनाथ महादेव की सोमवार को गाजे बाजे ढोल ताशे हाथी घोड़े के साथ शाही सवारी निकाली गई, शाही सवारी के पहले बाबा बैजनाथ के गर्भ ग्रह में प्रशासनिक अमला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह,जन प्रतिनिधि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी,सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार,आगर विधायक मधु गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बाबा बैजनाथ के भक्तगण की मौजूदगी में बाबा बैजनाथ कि पूजन अर्चना व अभिशेक किया गया उसके पश्चात बाबा बैजनाथ नगर भ्रमण के लिए पालकी में सवार होकर निकले ,वही शाही सवारी का आगर नगर में जगह-जगह स्वागतकिया गया । शाही सवारी में आकर्षण झांकियां और फूलों से सजाई गई बाबा बैजनाथ की पालकी आकर्षण का केंद्र रही,शाही सवारी रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा, साथ ही जगह जगह पर पुलिस पर तैनात दिखी। शाही सवारी को लेकर छवनी से ट्रॉफीक को बंद कर अन्य रास्ते से वाहनो को निकाला गया। शाही सभी जगह के अखाड़े भी शामिल हुए जिस मे आर्य वीर दल और राम सेना के कार्यकर्ताओ को लोग देख कर प्रशंसा कर रहे थे। जिला कलेक्टर और एसपी पुरे समय सवारी को लेकर अन्य अधिकारी अमले से जानकारी लेते दिखे।