आगर-मालवा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा सेवा केंद्र सेवा भारती में महर्षि श्री अरविंद जी की 152 वीं जन्म जयंती पर जिला स्तरीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम भारत माता एवं महर्षि श्री अरविंद जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत अतिथि परिचय एवं गीत सत्यनारायण सोनी द्वारा करवाया गया।परिचय में श्री दिलीप कुंभकार, देवकरण मीणा, घनश्याम रत्नानी, समाज सेवक एवं डोंगला प्रमुख एवं जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा मंचासीन अतिथि थे।
अतिथि का स्वागत जिला समन्वयक एवं विकासखंड समन्वयकां द्वारा किया गया। जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई। देवेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि आचार्य महर्षि की जन्म जयंती की व्याख्यान माला पुर मध्य प्रदेश में आयोजन हो रहा है इस उपलक्ष में आज आगर जिले में भी आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान माला का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को आचार्य महर्षि श्री अरविंद जी के जीवन परिचय से कुछ सीखना आवश्यक है।
देवकरण मीणा द्वारा श्री अरविंद जी का जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश को पूर्णतया अखंड रहने की जरूरत है और हम सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए हमको आगे आना चाहिए इसके बाद घनश्याम रत्नानी द्वारा बताया गया कि महर्षि के जीवन परिचय से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है और उन्होंने बचपन में ही अपना लेखन कार्य और बौद्धिक कार्य बिना शिक्षक के पूर्ण किया और देश को एक नई दिशा प्रदान की। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिलीप कुंभकार आचार्य श्री महर्षि के जीवन परिचय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने साक्षात ईश्वर से एवं विवेकानंद जी से संवाद कर ज्ञान प्राप्त किया और उनका बचपन में ही माता-पिता का साथ नहीं मिल पाया एवं माता पिता की शिक्षा से वंचित हुए फिर भी उन्होंने अपनी जीवन यात्रा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य किया और राजनीतिक सदस्य होने के कारण भी उन्होंने बाद में राजनीति से दूरी बनाकर समाज सेवा एवं सनातन धर्म एक संत के रूप में पूरे देश भर में कार्य किया और सनातन संस्कृति को मजबूत कर एक भारत देश की नागरिक को दिशा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी द्वारा किया गया एवं आभार मदनलाल मालवीय जी द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक प्रकाशचन्द शर्मा नलखेड़ा आगर जिले के मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी छात्र समिति आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।