कीट नियंत्रण के लिए कृषक एन.पी.एस.एस. (राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली) एप्प डाउनलोड करें
आगर – मालवा, 18 अगस्त।किसान अपने मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से एन.पी.एस.एस. (राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली) का एप्प डाउनलोड कर अपनी फसल में लगे कीटो की पहचान एवं उनके नियंत्रण के लिए उपयोग किये जाने वाली कीटनाशी एवं अन्य विधियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने जिले के कृषको से अपील की है कि जिले के सभी किसान इस एप्प को मोबाईल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करे जिससे उनकी फसल में लग रहे कीट की प्रजातियां एवं उनकी रोकथाम की सलाह उनके मोबाईल पर निःशुल्क विशेषज्ञो द्वारा मिल सके। श्री चौरसिया ने जिले के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बी.टी.एम. ’’आत्मा’एवं मैदानी अमला कृषि विस्तार अधिकारी को इस एप्प के प्रचार-प्रसार एवं अधिक से अधिक किसानो को इसकी जानकारी देकर एप्प डाउनलोड करवाने हेतु निर्देशित किया है।