तनोड़िया – मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार द्वारा गायों को चरने के लिए गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो! उसके लिए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिए गए हैं, आगर जिले में भी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कई जगह गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई है! आगर जिले के तनोड़िया मे भी राजस्व विभाग यदि शासकीय भूमि की जांच करें तो यहां पर भी कई बीघा गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो सकती है! नगर के चारों ओर कई बीघा शासकीय भूमि है! जहां लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है! लगातार सोशल मीडिया पर भी गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो इसके लिए लगातार आवाज उठ रही है! ग्रामीण भवर सिंह, जितेंद्र सिंह,रामस्वरूप पाटीदार, कुशाल सिंह, मोहन सिंह, राजेश बोड़ाना आदि ने आगर कलेक्टर से गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है!