जनसुनवाई आयोजित, 82 आवेदन प्राप्त
आगर-मालवा। मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर व अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 82 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।जनसुनवाई में बालचन्द्र निवासी धरोला ने आवेदन देकर बताया कि उसके पुत्र धर्मेन्द्र द्वारा खाना नहीं दिया जाता है और मारपीट की जाती है, पुत्र द्वारा घर पर रहने भी नहीं दिया जा रहा, न ही उपचार करवाया जा रहा है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर द्वारा एसडीएम सुसनेर को उक्त आवेदन में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में लालूखेड़ी निवासी आमेप्रकाश ने मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि दिव्यांगता होने से चलने-फिरने में असमर्थता होने से मोटराईज्ड ट्राईसिकल शासन की योजना में प्रदान करवाई जाए, ताकि एक-दूसरे स्थान पर जाकर मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण करने में आसानी हो, आवेदक दिलीप परमार ने विद्युत बिल की राशि कम करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके नाम से घरेलू विद्युत कनेक्शन है, जिसका विद्युत विभाग द्वारा दो से तीन हजार रुपए प्रतिमाह बिल प्रदान किया जा रहा है। विद्युत बिल घरेलू खपत अनुसार प्रदान करवाया जाए।
आवेदिका रीना निवासी बर्ड़ा बरखेड़ा ने प्रसूति सहायता राशि प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि जनवरी 2024 में जिला चिकित्सालय आगर में डिलेवरी हुई थी, प्रसूति सहायता राशि का लाभ प्राप्त करने हेतु सम्पूर्ण दस्तावेज जमा किए गए, इसके बाद प्रसूति सहायता राशि का लाभ नहीं मिला है, लाभ दिलवाया जाए।
आवेदक रामचन्द्र पिता कालूजी निवासी पुरा साहब नगर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि पूर्व में किसान सम्मान निधि की राशि मिल रही है, जो अब बंद हो गई है, जांच कर पुनः चालू करवाई जाए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर द्वारा निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग प्रमुख को निराकरण के लिए सौंपे गए।