राज्यपाल के नाम दिया तहसील में ज्ञापन
रिपोर्ट पिंटू बैरागी
बड़ोद। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इरशाद मंसूरी के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि प्रदेश के किसानों की फसल सोयाबीन मक्का ज्वार को MSP दर पर खरीदी जाए। वही किसानों को अपनी सोयाबीन की फसल का 6 हजार से 7 हजार का भाव मिलना चाहिए।
वहीं वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा नगर में जो स्मार्ट बिजली मीटर लगाए गए हैं उससे आम उपभोक्ता को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद आम व गरीब उपभोक्ता को 5हजार से 1हजार तक का बिल आ रहा है एक आम गरीब व्यक्ति इस बिजली बिल को कैसे वहन करेगा।इसको लेकर उपभोक्ताओं में निराशा है वह जनता में काफी रोष है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया की दर-दर भटक रही गौ माता के लिए भी मांग की गई है कि उनको व्यवस्थित रूप से शासन की गौशालाओं तक पहुंचाया जाए व उनके खाने पीने व इलाज की संपूर्ण व्यवस्था की जाए प्रदेश मैं बढ़ते भ्रष्टाचार वह कानून व्यवस्थाओं से आमजन परेशान है। राज्यपाल से मांग की गई की अधिकारियों कोनिर्देशित कर इन समस्याओं का समाधान किया जाए जिससे मध्य प्रदेश खुशहाल प्रदेश के रूप में विकसित हो सके
ज्ञापन में कांग्रेस के शांतिलाल गुप्ता राजेंद्र टेनपा आनंद स्वरूप श्रीवास्तव महेंद्र सिंह बुंदेली प्रसाद मंसूरी युसूफ बोहरा, जीतू मकवाना,लखन सेन, श्याम जायसवाल ,भुरू पटेल ,बाबू सिंह तेज सिंह, दरबार सिंह, राजा पार्षद जाहिद खान उपस्थित रहे।