आगर-मालवा, 04 / राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अन्तर्गत आयुष विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार जिला आयुष कार्यालय द्वारा जिले में 06 आयुष्मान आरोग्य केन्द्र ( आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) पिपलोनकलां, डोंगरगांव, सुदवास, पचलाना, अमरकोट एवं सोयतखुर्द में 05 सितम्बर को जरावस्था जन्य रोगों के उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ० महेशचन्द्र कण्डारियां ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ स्वास्थ्य का मूल्यांकन एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया जावेगा। साथ ही वृद्धावस्था जन्य व्याधियां जैसे- उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, वात रोग, मूत्र रोग, उदर रोग, दोर्बल्य, अनिद्रा, कम्पवात, चर्मरोग, नेत्र रोग, कर्णरोग आदि का निःशुल्क उपचार किया जावेगा। शिविर में आयुष पद्धति से स्वस्थ्य रहने के गुर एवं शारिरिक व्यायाम के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा एवं विशेष रूप से 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वाले वृद्धजन शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है । शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जांचकी जावेगी एवं निःशुल्क औषधियां भी वितरित की जावेगी ।