सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

आगर-मालवा, 4 सितम्बर/ प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु जिले के एक कृषक दल को जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई भेरूसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर संगीता बाई सुरेश व्यास, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, लखन चौहान, राकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले के कृषको का दल पांच दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ है। उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण , भ्रमण कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन, कृषि महाविद्यालय एवम गेहूं अनुसंधान केन्द्र इंदौर, बकरी पालन सुंद्रेल, कृषि विज्ञान केन्द्र धार, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी, आदी में भ्रमण एवम प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच मे कृषि संस्थानों द्वारा वेज्ञानिको के माध्यम से कृषकों को उद्यानिकी फसलों संतरा फसल के बारे में खाद एवं उर्वरक, कीट व्याधि नियंत्रण, जल निकास, फूलों को झड़ने से रोकने के लिए उपचार, ओषधि फसलों, जैसे कीनोवा, चंद्रशुर, चिया, प्राकृतिक खेती, पशु पालन बकरी पालन,, मछली पालन, मुर्गी पालन,मसाले वाली फसलें लहसुन, प्याज और धनिया में रस चूसक कीटों के नियंत्रण, मल्चिंग, ड्रिप के उपयोग ,उद्यानिकी फसलों का खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन तथा अन्य उन्नत कृषि तकनीकी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live