बड़ोद।
जिले के बड़ोद में शनिवार 6 सितंबर को हरतालीका तीज वृत को लेकर देर रात्रि तक महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजन अर्चन किया।जिसके चलते नगर स्थित भावसार मंदिर में भगवान शिव की मिट्टी का शिवलिंग बनाकर फूलो से फुलेरा बनाया गया। महिलाओं द्वारा पूजन कर आरती की गई। गोरी भावसार,शिक्षिकाआशा बैरागी,स्वेता भावसार,ममता भावसार,करुणा बाई,कैलाश बाई, पल्लवी ने बताया कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है। और पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है।इसे कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए करती है मान्यता है कि सबसे पहले माता पार्वती ने हरतलिका तीज का व्रत भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए किया था। पौराणिक काल से ही इस व्रत की मान्यता रही है। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर रात्रि जागरण भी किया जायेगा।