कानड़।भारतीय किसान संघ तहसील इकाई कानड का मंडल सम्मेलन शिवतोड़ा महादेव मंदिर चौमा में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर द्वारा की गई। संचालन तहसील मंत्री राजेंद्र सिंह खींची ने की, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजर तथा जिला जैविक प्रमुख नंदकिशोर पाटीदार थे जिला अध्यक्ष तेजरा द्वारा किसानों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रशिक्षित किया गया तथा सोयाबीन के भाव को लेकर आगामी 10 तारीख यानि रविवार को कानड बस स्टैंड पर एकत्रित होकर तहसीलदार कानड को ज्ञापन सोपना तय हुआ।वही आने वाली 16 तारीख को आगर मे रैली निकाल कर सोयाबीन के भाव 6000 से ऊपर किए जाने की मांग पत्र का ज्ञापन कलेक्टर को देना का आवाहन किया गया। रैली मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान उपस्थित रहे। बैठक मे क्षेत्र के कई किसान वह संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिस मे नागु सिंह दरियाव सिंह, दरबार सिंह, मनोहर सिंह, गोपाल गोस्वामी, रविंद्र गुर्जर, मुकेश राजपूत सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।