आगर-मालवा, 10 सितम्बर/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवीन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा जिला जेल आगर मालवा का निरीक्षण किया गया। जिला जेल में पाकशाला एवं उसमें तैयार हो रही खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया एवं जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिए गये, तत्पश्चात् जेल परिसर में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर बंदियों को आवश्यक जानकारी देकर उनकी समस्या सुनी गई।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के शुभारंभ में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, द्वारा प्ली-बारगेंनिंग उसके लाभ के बारे में उपस्थित बंदियों को सरल शब्दों में विस्तृत रूप से बतलाया गया।
व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्री वरूण कुमार शर्मा द्वारा विचाराधीन बंदियों एवं जमानत के प्रावधानों के बारे में तथा बंदियों कों निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवानी शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्री वरूण कुमार शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, एवं जेल अधीक्षक जिला जेल आगर-मालवा श्री गिरधारी लाला औसारी, उप जेल अधीक्षक श्री हरीओम परमार आदि उपस्थित रहे।