आगर-मालवा, 12 सितम्बर/प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा के राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई की स्वयं सेविका रुचिका परमार बी. एस-सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा का राष्ट्रीय स्तर के एन एस एस साहसिक शिविर (एडवेंचर कैंप) के लिए चयन हुआ है। संस्था प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा की इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के ने बताया कि छात्रा का एडवेंचर कैंप के लिए चयन होना एनएसएस इकाई के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह महाविद्यालय के लिए तो गौरव की बात है ही, सम्पूर्ण जिले के लिए भी गर्व का विषय है। इस साहसिक शिविर हेतु विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र से कुल छः छात्राओं में एक रुचिका परमार है जो 13 से 22 सितंबर 2024 तक 10 दिवसीय साहसिक शिविर, अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटनीयरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, पोंगडेम, हिमाचल प्रदेश में जिला आगर मालवा एवं शाजापुर का प्रतिनिधित्व करेगी। साहसिक शिविर में स्वयंसेवकों को वैली क्रासिंग, रिवर क्रासिंग, पहाड़ों पर चढ़ना आदि साहसिक गतिविधियां कराई जाएगी। छात्रा रुचिका गतवर्ष की स्टेट कैम्प प्रशिक्षित हैं जिस आधार पर उस्का चयन साहसिक कैम्प के लिए हुआ। छात्रा की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता, एनएसएस जिला संगठक डॉ दुष्यंत यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के, एनएसएस इकाई के सभी सदस्य-स्वयंसेवक, समस्त प्राध्यापकगण एवं स्टॉफ ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।