आगर-मालवा, 12 सितम्बर/ अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन) एवं मिलाद-अन-नबी त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम सुसनेर मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरवड़े, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड विक्रम मालवीय सहित तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने संबंधित एसडीएम से मिलाद उन नबी पर्व एवं अनंत चतुर्दशी के दौरान उनके क्षेत्रों में होने वाले आयोजन एवं विसर्जन स्थलों के बारे में जानकारी लेकर निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें, जूलुस मार्ग, विसर्जन स्थल पर आवश्यक पुलिस बल तैनात रहे, पूर्व से विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों पर ही गणेश प्रतिमाओं का सम्मानपूर्वक विसर्जन करवाएं, इन स्थलों पर होमगार्ड विभाग बोट, लाईफ जैकेट, टॉर्च सहित अन्य संसाधनों के साथ उपस्थित रहे। प्रतिमा लेकर कोई व्यक्ति पानी के अंदर नहीं जाएं, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारी निरंतर अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पल-पल की जानकारी से अवगत रहें। पुलिस अधीक्षक सिंह ने भी पुलिस अधिकारियों को संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों से समन्वय कर त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।