आगर – मालवा, 14 सितम्बर।पीएम श्री विद्यालय में हिंदी दिवस राज्यपाल सम्मान प्राप्त मुख्य वक्ता डॉक्टर दशरथ मसानिया ने कहा कि” हिंदी वह भाषा है जैसी बोली जाती है वैसी लिखी जाती हैं और जैसे लिखी जाती है वैसे ही बोली जाती है”यह हमारी मातृभाषा है और इसे जन-जन तक शुद्धता के साथ कार्य व्यवहार में लाना चाहिए। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल पालखेड़ी आगर में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मांगीलाल जोगचंद द्वारा की गई । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को राजस्थानी और हिंदी को समर्पित वाली कविता कही जिस पर जन सामान्य और बच्चे खूब लोटपोट हो गए । साहित्यकार प्रहलाद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को हिंदी के लिखने बोलने की शुद्धता के नुस्खे ही नहीं सिखाए बल्कि शारीरिक हाव-भाव से हिंदी की अभिव्यक्ति कैसे होती है इसका अभिनय करके दिखाया।
इस कार्यक्रम में योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव ने हिंदी के महत्व और उसके प्रसार का साहित्य जन सामान्य और विद्यार्थियों के समक्ष रखा । इस कार्यक्रम में अतिथि परिचय और अभिनंदन पीएम श्री प्राचार्य के सी मालवीय ने किया ,आभार जयपाल सिंह सिसोदिया ने माना संचालन देवेंद्र सिंह खींची ने किया।
इस अवसर पर मंजूलता शर्मा ,लक्ष्मी सोनगरा, रामलाल मंगरोलिया ,गोवर्धन लाल मालवीय सहित छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।