तनोड़िया – मेरा कर्म क्षेत्र रहा इसे में जीवन पर्यन्त भूल नहीं सकता,जब भी ग्रामजनो को मेरी आवश्यकता रहेगी मैं हमेशा उपस्थित हो जाऊंगा।मेरा उद्देश्य गांव का हर बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में आगे आए।यह बात ग्राम गोयल शासकीय प्राथमिक विधालय में 26 वर्ष की सेवा देकर स्थांतरित हुवे शिक्षक बद्रीलाल व्यास ने ग्रामवासियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में कही।इस दौरान अतिथि मोहन जोशी जनपद शिक्षा केंद्र आलोट, सरपंच श्यामसिह ,जीतेंद्र सिंह सोलंकी,रघुनंदन अरोड़ा,नागूलाल पांडे भागवत प्रवक्ता,शंकरलाल व्यास महुडिया,पंचायत सचिव जीवन सिंह परिहार, कुशाल सिंग थे।कार्यक्रम में शिक्षक व्यास का सम्मान शाल साफा श्री भेट कर किया। वही पंचायत द्वारा अथितियो का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान शिक्षक गोपाल शर्मा,नंदलाल शर्मा,बद्री सिंह परिहार,शिवनारायण शर्मा,आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश परमार,आभार प्रवीण शर्मा ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को सम्पूर्ण ग्राम में बैंड बाजो,डीजे से जुलूस निकाल कर विदाई दी। पंचायत श्याम सिंह ने इस दोरान स्कूल बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण स्थांतरित शिक्षक व्यास के हाथो करवाया उन्होंने बताया की शिक्षक व्यास काफी दिनो से बाउंडीवाल के लिए
प्रयासरत थे।उन्ही के प्रयास से स्कूल बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या मे गांव के महिला पुरुष मौजूद रहे!