मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला चिकित्सालय आगर के प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ 

 

आगर-मालवा, 17 सितम्बर/ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्म उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पूरे मध्यप्रदेष के साथ ही जिला चिकित्सालय आगर में रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से संचालित होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया गया।
जिला चिकित्सालय आगर मालवा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्टर  राघवेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सर्व गोविन्दसिंह बरखेडी, भेरूसिंह चौहान, अभय जैन, ओम मालवीय दिनेष कारपेन्टर, सदस्य रोगी कल्याण समिति सुनील जैन, दीलीप कारपेंटर, मनीष सोलंकी, प्रेम यादव, रवि परण्ड, उमेष जादम, सुधीर जैन, आमजन एवं मीडियों प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय जनऔषधी केन्द्रों के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण उपस्थिजन द्वारा देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम समापन उपरान्त अतिथियों प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ. शषांक सक्सेना द्वारा आम नागरिकों के लिये कम दरों पर दवाईयां उपलब्ध कराने की जानकारी दी एवं जन औषधी केन्द्र से अतिथियों द्वारा मेडिसीन क्रय की जिसका विधिवत बिल प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. शषांक सक्सेना एवं जिला मिडिया अधिकारी आरसी ईरवार, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, स्टॉफ तथा आषा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live