योजना की सफलता हितग्राहियों की ईमानदारी पर निर्भर करती है

 

आगर-मालवा, 19 सितम्बर/आगर जिले में आज आजीविका मिशन अंतर्गत गठित समूह महिलाओं के संकुल स्तरीय संगठन की आमसभा संपन्न हुई। आजीविका भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान, अध्यक्ष प्रतिनिधि  भैरू सिंह चौहान एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने महिलाओं को संबोधित किया।
बड़ौद विकासखंड अंतर्गत गठित एकता सामुदायिक संगठन की आमसभा में 47 ग्रामों की महिलाओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन की अध्यक्ष श्रीमती हवा बाई ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी की मंशा अनुसार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प दोहराया।
अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान ने कहा कि महिलाओं में बचत की आदत के कारण ही, बैंकों का भरोसा महिलाओं पर बड़ा है। यही कारण है कि महिलाएं अब गतिविधिया करके परिवार को लखपति बना रही हैं। जनप्रतिनिधि भैरूसिंह चौहान ने कार्यक्रम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए महिलाओं से सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कौर ने कहा कि किसी भी योजना की सफलता हितग्राहियों की ईमानदारी पर निर्भर करती है। आज आजीविका मिशन से जुड़कर जिस तरह का कार्य महिलाएं कर रही है। उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। महिलाओं को परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने अधिक सक्रियता से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने बताया कि जिले में 12 संकुल स्तरीय संगठन गठित हैं। सभी में इसी तरह की आम सभा प्रस्तावित है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पार्वतीबाई ने किया तथा लेखा-जोखा संगठन की कोषाध्यक्ष प्रेम भाई ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पोषण गतिविधियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वय श्री पवन स्वर्णकार ने उपस्थित होकर स्वच्छता पखवाड़े पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिलाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में आजीविका मिशन के जिला टीम से मुकेश पवार , बलवंत चौहान एवं संदीप एवं ब्लॉक टीम से श्री संजय सोनी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live