आगर-मालवा, 19 सितम्बर/आगर वृत्त अंतर्गत आगर संभाग एवं सुसनेर संभाग के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत प्रदाय से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायतों तथा बिजली बिल सुधार, पंचनामा के बिल संबंधित सुधार, नवीन कनेक्शन संबंधित शिकायतें ट्रांसफार्मर तथा विद्युत लाईन से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायतों से संबंधित हेतु कार्यपालन यंत्री की उपस्थिति में वितरण केंद्र स्तर पर विद्युत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 23 सितम्बर से किया जाएगा।
अधीक्षण यंत्री म.प्र. पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी आगर ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु आगर ग्रामीण एवं मोड़ी वितरण केन्द्र कार्यालय 23 सितम्बर, सोयत एवं तनोड़िया वितरण केन्द्र कार्यालय पर 24 सितम्बर को, बड़ौद एवं नलखेड़ा ग्रामीण वितरण केन्द्र कार्यालय पर 25 सितम्बर को, कानड़ एवं सुसनेर के वितरण केन्द्र कार्यालय पर 26 सितम्बर को तथा नलखेड़ा शहर एवं जयसिंहपुरा वितरण केन्द्र कार्यालय पर 27 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि विद्युत शिकायत से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु वितरण केंद्र पर दर्ज कराये। शिविर में प्राप्त शिकायतों को मौका निरीक्षण कर 7 दिवस के अंदर नियमानुसार निराकरण कर संबंधित उपभोक्ताओं को सूचित किया जायेगा।