बड़ोद नगर परिषद कि उदासीनता,  स्वच्छता पखवाड़े कि खुली पोल 

 

बड़ोद।आगर जिले के बड़ोद में जहा शासन द्वारा स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। वहीं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलाया जा रहा है और नगर में स्वच्छता पखवाड़े के चार दिन बीतने के बाद भी स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए किसी प्रकार की गतिविधि देखने को नहीं मिली,और कही कोई गतिविधि आयोजित की गई वो भी खानापूर्ति के बराबर, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में “ स्वच्छता को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 4 ओर 5 में भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत लोगों को एनजीओ द्वारा जागरूक किया जा रहा है।नगर में फ़ैल रही अस्वच्छता का कार्य देख रहे एनजीओ मेटर हेमंत बैरागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरा काम केवल लोगों को जागरूक करना है। स्वच्छता का काम दरोगा,मेट, व मुख्य नगर परिषद अधिकारी देखते है। जहाँ इस समय स्वच्छता कि पोल खुलती दिखाई दे रही है।हद तो तब हो गई जब नगर परिषद के की वार्ड नंबर 4,5,6 के पार्षदो एवम भाजपा नेत्री द्वारा वार्ड नंबर 5 के पार्षद के मकान के सामने एक निजी प्लाट पर गंदगी का ढेर दिखाया गया तो एनजीओ द्वारा कहा गया की रहवासियों द्वारा कचरा गाड़ी में न डालते हुवे यही फेंक दिया जाता है।जिससे यह समस्या बनी है।जब वार्ड पार्षद के घर के सामने समय पर सफाई नही हो रही है तो आमजन के क्या हाल होंगे,आप अंदाजा लगा सकते हैं।जब एनजीओ का काम स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है तो फिर स्वच्छता जागरूकता को लेकर नप क्या कर रही है।जागरूकता को लेकर ना तो नगर में डस्टबिन लगे हुए हैं और ना ही बैनर या पोस्टर जिसके माध्यम से लोग जागरुक हो, और ना ही कोई जागरूकता के लिए कोई रैली या गतिविधि की गई है। नगर में कई मुख्य जगहों पर गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं जिससे नगर में मच्छरों का प्रकोप बड़ रहा हैऔर लोगों में बीमारियां फैल रही है। स्वच्छता को लेकर जब वार्ड 4 के पार्षद युसूफ हुसैन बोहरा से बात की तो उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा एक खानापूर्ति दिखाई दे रही है। जिसके चलते नगर में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं जिम्मेदारों का ईस ओर कोई ध्यान नहीं है।वार्ड 5 के पार्षद कमल राजपूत द्वारा भी बताया गया कि नगर में कई जगह गंदगी फैली हुई है।इस दौरान वहां मौजूद भाजपा जिला मंत्री टमा बाई जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने ने भी स्वच्छता को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।बताया गया की नगर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं व लोग बीमार पड़ रहे हैं जिसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live