आर्य वीर दल कि जिला बैठक सम्पन्न
शाजापुर। शनिवार को शाजापुर जिले कि ग्राम पंचायत करजू मे सार्वदेशिक आर्य वीर दल कि जिला बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का आयोजन आर्य समाज मंदिर के सभा कक्ष मे संपन्न हुई। आर्य वीर दल कि जिला बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे आर्य समाज के विद्वान काशी राम आर्य अनल एवं सार्वदेशिक आर्य वीर दल मध्य प्रान्त के संचालक भेरू सिंह आर्य थे। सबसे पहले उपस्थित आर्य जनो ने अपना अपना परिचय दिए साथ ही आर्य समाज करजू कि चल रही गतिविधि कि जानकारी मुख्य अतिथि को वहा के कार्यकर्ताओ ने विस्तार से दी। बैठक मे आर्य वीरांगनाओ ने सुंदर भजन कि प्रस्तुति दी। आपको बता दे कि इस समय आर्य वीर दल मध्य प्रान्त के संचालक भेरू सिंह आर्य मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे जाकर बैठक लेकर आगामी दिल्ली में होने जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को लेकर चर्चा कर रहे है।साथ ही महर्षि दयानन्द कि 200वी जयंती को लेकर सब से अपने अपने सुझाव लिए जा रहे। अंतर्राष्ट्रीय महा सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे आर्य वीर पहुंचे इस हेतु सभी से आव्हान भी कर रहे है।
शाजापुर जिले कि बैठक जो ग्राम करजू मे सम्पन्न हुई जिस मे आसपास से बड़ी संख्या मे आर्य समाज और आर्य वीर दल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य के द्वारा दी गई।
हो शाखा का विस्तार – जिला बैठक मे काशी राम आर्य, भेरू सिंह आर्य ने कहा कि आर्य वीर दल कि नियमित शाखा संचालित करजू मे जो चल रही है। इस मे विस्तार कर अन्य समीपस्त ग्रामो मे भी आर्य वीर दल कि शाखा संचालित कर युवाओ को जोड़ने का प्रयास करे। आज युवा गलत दिशा मे मूड रहा है। उसे समाज कि मुख्य धारा से जोड़ना है।