नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत  कुल 752 परीक्षा केन्द्रों पर मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा सम्पन्न

 

आगर-मालवा, 22 सितंबर।उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन आगर-मालवा में रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें 39433 का लक्ष्य निर्धारित किया गया गया था जिसमें महिला/पुरूषों के द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हुऐ मूल्यांकन परीक्षा की मानिटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री राघवेन्द्रसिंह के निर्देशानुसार जिला निरीक्षण दल का गठन किया गया । मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा का औचक निरीक्षण श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर मुख्यकार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत आगर-मालवा के द्वारा आगर विकासखंड अन्तर्गत शा.मा.वि. आवर एवं विकासखंड बड़ौद के अन्तर्गत शा.मा.वि. रोझानी का निरीक्षण किया गया इस दौरान उपस्थित नवसाक्षरों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं प्रौत्साहित भी किया गया केन्द्र सरकार के जिले में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अन्तर्गत शास. हाईस्कूल रोझानी परिसर में पौधारोपड़ कार्यक्रम में श्रीमती कौर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में पाम एवं त्रिवेणी के पौधे शाला परिसर में लगाये गये एवं स्वच्छता का संदेष दिया गया साथ ही बालिका छात्रावास रोझानी छात्रावास में बालिकाओं से पढ़ाई एवं छात्रावास संबधित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई एवं सहायक वार्डन को बालिका छात्रावास नियमानुसार संचालित करने के निर्देष दिए गये दिए जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अंचलों में प्रायः ऐसा देखा गया कि सोयाबीन फसल की कटाई प्रारंभ हो गई फिर भी नोडल अधिकारी/अक्षरसाथी के आग्रह एवं प्रचार प्रसार करने से मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा को महत्व देकर सोयाबीन फसल काटने के कार्य को छोड़कर परीक्षा केन्द्र पर आकर मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित हुऐ साथ उनमें एक अलग ही प्रकार का उत्साह था जिससें कि शत प्रतिषत ग्राम/नगर/वार्डो से पहुंचकर परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित हुऐ इस दौरान रजनीश स्वर्णकार जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं  मंगलेश सोनी जिला सह समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र आगर-मालवा उपस्थित थे कलेक्टर महोदय द्वारा गठित जिला निरीक्षण दल के द्वारा आगर/बड़ौद/नलखेड़ा/सुसनेर में श्री गंगाराम मेवाड़ा, श्रीमती अर्चना भटनागर सहा परियोजना समन्वयक, बापुलाल कमाली सहायक यंत्री, श्रीमती जया लक्ष्मी निपुण भारत प्रोफेषनल जिला शिक्षा केन्द्र आगर-मालवा , मनोहरसिंह चैहान विकासखंड षिक्षा अधिकारी आगर]  दीपकनारायण उपाघ्याय बीआरसीसी जनपद षिक्षा केन्द्र आगर]  एस.एन. भिलाला चैहान विकासखंड षिक्षा अधिकारी बड़ौद,  कालुराम गवली बीआरसीसी जनपद षिक्षा केन्द्र बड़ौद,श्री दिनेषचंद्र त्रिवेदी विकासखंड षिक्षा अधिकारी नलखेड़ा एवं श्रीमती चंदनबाला फाफरिया बीआरसीसी जनपद षिक्षा केन्द्र नलखेड़ा, मुकेष तिवारी विकासखंड षिक्षा अधिकारी सुसनेर एवं श्री राधेष्याम पाटीदार बीआरसीसी जनपद षिक्षा केन्द्र सुसनेर एवं श्री दामोदर शर्मा, ओमप्रकाष जागड़े, मनोहर चैहान,  ईष्वर ओसारा विकासखंड सह समन्वयक एवं जिले के समस्त संकुल सह समन्वयकों के द्वारा मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा सम्पन्न करवाई गई । जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय दलों के द्वारा मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा की मानिटरिंग की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live