आगर-मालवा, 23 सितम्बर/ जिले के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु जिले के विकास खण्डों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन 24 से 27 सितम्बर के मध्य किया जाएगा। जिसमें जनपद पंचायत आगर में 24 सितम्बर को शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविर में जनपद पंचायत आगर के साथ ही नगरीय निकाय आगर एवं कानड़ के दिव्यांगजन भी सम्मिलित हो सकेंगे।
उप संचालक सामाजिक न्याय विजय चौरसिया ने बताया कि जनपद पंचायत नलखेड़ा में 25 सितम्बर को (सम्मिलित नगरीय निकाय नलखेड़ा एवं बड़ागांव), जनपद पंचायत सुसनेर में 26 सितम्बर को(सम्मिलित नगरीय निकाय सोयतकलां एवं सुसनेर) एवं जनपद पंचायत बड़ौद में 27 सितम्बर को (सम्मिलित नगरीय निकाय बड़ौद) में शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी जनपद पंचायतों में शिविर का समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक रहेगा।