आगर-मालवा, 24 सितम्बर/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रत्ना शर्मा ने ग्राम कोहड़िया के आंगनवाड़ी केन्द्र पर टेक होम राशन (टीएचआर) का हितग्राहियों को वितरण नहीं करने संबंधी जांच दल के प्रतिवेदन के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा मालवीय एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी ज्योतिका ठाकुर को कारण बाताओ सूचना जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया गया है।
ग्राम कोहड़िया के आंगनवाड़ी केंद्र के संबंध में जनप्रतिनिधियां द्वारा की गई शिकायत के संबंध में विभाग द्वारा दल से जॉच कराई गई, जिसमें पाया गया कि केंद्र पर रखा हुआ टीएचआर पूर्व माहां का होकर हितग्राहियां के उपयोग के लिये नहीं था, यह भी पाया गया कि उक्त टीएचआर को हितग्राहियां को वितरित नहीं करते हुए उसे अलग रखा गया। टीएचआर का वितरण नहीं करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी को कारण बताआें सूचना पत्र जारी किया गया है।