आगर – मालवा, 25 सितम्बर।प्रदेश में प्राईस सपोर्ट स्कीम अन्तर्गत खरीफ वर्ष 2024 में उत्पादित सोयाबीन का उपार्जन करने के लिये पंजीयन व्यवस्था 25 सितंबर 2024 से 20 अक्टूम्बर 2024 तक कृषको के पंजीयन कराने हेतु कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा उपार्जन समिति की बैठक लेकर 33 पंजीयन केन्द्रो की स्थापना की गई है जिन पर जाकर कृषक पंजीयन करा सकेगें ।
ये है पंजीयन केंद्र
विपणन सहकारी संस्था आगर, प्राथमिक सहकारी संस्था *आगर* , प्राथमिक सहकारी संस्था *कानड़* , प्राथमिक सहकारी संस्था *तनोड़िया* , प्राथमिक सहकारी संस्था चांदनगांव, प्राथमिक सहकारी संस्था *नरवल* , प्राथमिक सहकारी संस्था *पिपलोनकलॉ* , प्राथमिक सहकारी संस्था *निपानिया* बैजनाथ, प्राथमिक सहकारी संस्था *पालड़ा* , प्राथमिक सहकारी संस्था *पचेटी* , प्राथमिक सहकारी संस्था *झलारा* , प्राथमिक सहकारी संस्था *नलखेड़ा* , विपणन सहकारी संस्था नलखेड़ा, प्राथमिक सहकारी संस्था *नलखेड़ा* , प्राथमिक सहकारी संस्था *बड़ागांव* , प्राथमिक सहकारी संस्था *सेमलखेड़ी* , प्राथमिक सहकारी संस्था *धरोला* प्राथमिक सहकारी संस्था *पानखेड़ी* , विपणन सहकारी संस्था आगर, प्राथमिक सहकारी संस्था *मदकोटा* ,- प्राथमिक सहकारी संस्था *बीजानगरी* , प्राथमिक सहकारी संस्था *हरनावदा* , प्राथमिक सहकारी संस्था *झोंटा* , प्राथमिक सहकारी संस्था *बड़ौद* , प्राथमिक सहकारी संस्था *पिपलिया घाटा,* प्राथमिक सहकारी संस्था *निपानिया हनुमान* ,- प्राथमिक सहकारी संस्था सोयत,विपणन सहकारी संस्था *सुसनेर* , प्राथमिक सहकारी संस्था *खेराना* , प्राथमिक सहकारी संस्था *मोड़ी* , प्राथमिक सहकारी संस्था जमुनिया *सुसनेर* , प्राथमिक सहकारी संस्था *सोयतखुर्द* ,- प्राथमिक सहकारी संस्था *डोंगरगांव* सम्मिलित है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पंजीयन केन्द्रो पर किसान पंजीयन कराते समय किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े साथ ही छाया एवं पानी की व्यवस्था प्राथमिक सहकारी समितियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित की जावें। इसके अतिरिक्त किसान भाई सोयाबीन पंजीयन हेतु एम.पी.किसान एप्प से भी पंजीयन करा सकते है।
किसान सशुल्क पंजीयन इन केन्द्रो पर भी करा सकते है:- एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क,. लोक सेवा केन्द्र,. निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर।
बैठक में उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, जिला आपूर्ति अधिकारी नारायणसिंह मुवेल, उपायुक्त सहकारिता एन.एस.भाटी, जिला विपणन अधिकारी विक्रमसिंह परमार, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिला प्रबंधक एम.पी.डब्लू.एल.सी. दुर्गेश जाट, जिला प्रबंधक एम.पी.एस.टी.एस.सी. एम.के चौधरी उपस्थित थे।